SYL का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो करेंगे हरियाणा बंद का आयोजन: चौटाला

ख़बरें अभी तक। भिवानी में सतलुज यमुना लिंक नहर का निर्माण तुरंत शुरू करने की मांग को लेकर इनेलो-बसपा कार्यकर्ताओं ने रैली की. वहीं रैली को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने कहा कि 17 अगस्त को विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होना है, अगर तब तक एसवाइएल का निर्माण शुरू नहीं होगा तो गठबंधन 18 अगस्त को हरियाणा बंद का आयोजन करेंगे. इस मुद्दे पर अगर भाजपा ने ठोस जवाब नहीं दिया तो विधानसभा सत्र की कार्यवाही भी नहीं चलने दी जाएगी. अभय चौटाला ने कहा कि 2014 के चुनावों से पहले देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस के कुशासन, भ्रष्टाचार और महंगाई से तंग आ चुकी थी और उनके सामने कोई दूसरा विकल्प न होने के कारण जनता ने भाजपा को मौका दिया.

लेकिन भाजपा सरकार भी लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है. पार्टी ने चुनाव से पूर्व बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन अब यह पार्टी अपने चुनावी वादे भूल चुकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों से स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने का वादा किया था, लेकिन यह वादा वह अब भूल गई है. चौटाला ने कहा कि मनोहर सरकार ने प्रदेश को तीन बार जलवाने का काम किया. प्रदेश का भाईचारा खराब करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि जनता अब इनेलो-बसपा गठबंधन को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है. इस दौरान अभय चौटाला कांग्रेस पर भी जमकर बरसे. इसके अलावा महिलाओं को मान-सम्मान, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का वादा, पक्के कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतन देने का वादा भी किया गया था, लेकिन यह सरकार इन वादों को पूरा नहीं कर पाई है. चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है.