शौचालय निर्माण में घोटाला, ग्राम प्रधान ने डीएम से की शिकायत

खबरें अभी तक। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत गावों को ओडीएफ कराने के लिए शौचालय निर्माण में 11.22 लाख रुपये के गोलमाल का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम प्रधान की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच कर तीन दिन के अंदर व्याख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। निर्देशित किया है कि जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर तत्कालीन ग्राम प्रधान एवं सचिव के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराते हुए सरकारी धन की रिकवरी की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए।

आपको बता दे कि तहसील मेंहनगर के विकास खंड तरवां की ग्राम पंचायत सराय वृंदावन की ग्राम प्रधान शीला ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए आठ दिसंबर 2012 से लेकर 28 फरवरी 2015 तक लगभग 12 लाख रुपये आए थे। जिसका आहरण पूर्व प्रधान द्वारा 20 मार्च 2013 से लेकर 28 दिसंबर 2015 तक करीब 11 लाख 22 हजार 535 रुपये का आहरण कर लिया गया। बावजूद इसके मानक के अनुसार शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया। और आरोप लगाया कि शौचालय निर्माण में सरकारी धन की व्यापक पैमाने पर धांधली की गई है।