धूलभरे मौसम से राहत दिलाने के लिए नगर निगम कमिश्नर ने उठाया बड़ा कदम

खबरें अभी तक। वीरवार पंचकूला में डस्ट (धूल)के चलते हालात ऐसे थे कि घर मे ठहरना भी मुश्किल था और सड़कों पर निकलना भी खतरे से खाली नहीं था। हालात ये थे कि लोगों को सांस लेने में भी काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे धूलभरे मौसम से पंचकूला वासियों को राहत दिलाने की जिम्म्मेवारी नगर निगम कमिश्नर जोगपाल ने उठायी व कई फायर टेंडर लगाकर शहर के सभी सेक्टरों में पानी का छिड़काव करवाकर धूलभरे वातावरण से राहत दिलाई।

नगर निगम कमिश्नर राजेश जोगपाल ने बताया की धूल भरे वातावरण के कारण काफी लोगों को सांस लेने में दिक्क्क्त आ रही थी, और वातावरण में विसिबलिटी भी काफी कम थी। जिसके चलते पंचकुला के लोग काफी परेशान थे। जिसे देखते हुए हमने फायर टेंडर से शहर में पानी का छिड़काव करवाकर धूल से राहत दिलाने के लिए कारगर कदम उठाया। जिसके बाद शहर का वातावरण भी काफी हद तक साफ नजर आया।

नगर निगम कमिश्नर का यह प्रयास वास्तव में काबिलेतारीफ रहा और इस सफल प्रयास के बाद ओर पंचकूला के बाद लोगों ने चैन की सांस भी ली।