आने वाले तीन चार दिनों तक धुल भरी आंधी चलने की संभावना

ख़बरें अभी तक। हरियाणा में आने वाले तीन चार दिनों तक धुल भरी आंधी चलने की संभावना है. आंधी चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा प्रदेश में 16 व 17 जून को बूंदाबांदी होने की संभावना है. बूंदाबांदी होने से लोगों को गर्मी और धूल भरी आंधी से राहत मिलेगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्री मानसून 17 जून को दस्तक देगा तथा सामान्य मानसून 1 जुलाई को पहुंचने की संभावना है.

क्षेत्र में बुधवार को आंशिक बादल छाए रह सकते है. इसके साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. विभाग के अनुसार 15 जून तक मौसम गर्म व खुश्क रहने और बीच-बीच में आंशिक बादल और कहीं-कहीं हवाएं चलने की संभावना है. हरियाणा में आने वाले तीन चार दिनों तक धुल भरी आंधी चलने की संभावना है. डॉ. राज सिंह ने बताया कि जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में मानसून पूरे प्रदेश में दस्तक देगा. उन्होंने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि गर्मी को देखते हुए फसलों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध करवाएं.