पुलिस बर्बरता के खिलाफ हजारीबाग में बंद का आवाहन

ख़बरें अभी तक। माओवादियों ने पुलिस बर्बरता के खिलाफ आज हजारीबाग में बंद का आवाहन किया है. आज इस बंदी का मिलाजुला असर जिले में देखने को मिल रहा है,  जहां एक ओर चतरा जाने वाली गाड़ियों के चक्के थम से गए हैं वहीं यात्रीगण परेशान नजर आ रहे हैं. यहां तक कि इस त्यौहार के मौसम में लोगों ने बाजार खुले होने के कारण जमकर खरीदारी भी कर ली है लेकिन उन्हें अपने घर जाने के लिए कोई साधन मुहैया नहीं हो रहा है.

ऐसे में न कोई जुगाड़ करके लोग जाते नजर आ रहे हैं परंतु फिर भी इस बंदी ने त्योहार के माहौल को बिगाड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखा है. वहीं बात की जाए अगर बंदी के बेअसर होने की तो हजारीबाग के सभी क्षेत्रों में इस बंद का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है सिवाय चतरा स्टैंड को छोड़कर दुकानें खुली है रोज की तरह साथ ही रांची गिरिडीह एवम पटना की ओर जाने वाली गाड़ियों का परिचालन रोज की तरह सुचारु रुप से जारी है. इस तरह हम कह सकते हैं कि हजारीबाग में बंद का असर मिलाजुला दिखाई दे रहा है.