अंबाला: आज से शुरु हुआ किसानों का धरना प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक। किसानों का 1 जून से 10 जून तक चलने वाला धरना शुरू हो चुका है. किसानों का कहना है कि 10 दिनों तक वो न तो कुछ खरीदेंगे और ना ही कुछ बेचेंगे. जनता को होने वाली दिक्कतों पर किसानों का कहना है कि आज किसान भी भूखा मर रहा है उसकी दिक्कतों को सुनने वाला कोई नहीं है.

स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट, कर्जा माफी व किसानों की आय सुनिश्चित करने की मांग को लेकर किसान 10 दिनों की हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल का मिलाजुला असर अंबाला में भी देखने को मिल रहा है. अंबाला में किसान धरने पर बैठ गए हैं. धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं कर रही है जिसको देखते हुए उन्हें हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. किसानों की हड़ताल के चलते गांवों से किसान आज अपना कोई भी सामान बेचने शहरों में नहीं आए. वहीं किसानों की इस हड़ताल का जनता पर भी असर पड़ेगा. इसको लेकर किसानों का भी मानना है कि आम पब्लिक को काफी दिक्कत होगी लेकिन किसान भी भूखा मर रहा है जिसकी भी कोई सुनने वाला नहीं है.