दिव्यांग छात्रा ने किया देश भर में टॉप

खबरें अभी तक। मंजिले उन्ही को मिलती है, जिनके सपनो में जान होती है,पंखों से कुछ नही होता हौसलों से उड़ान होती है. जी हां हम बात कर रहे है गुरुग्राम की रहने वाली अनुष्का पांड़े की जिसने दिव्यांगता को मात दे दिव्यांगता केटेगरी में देश भर में टॉप किया है. अनुष्का ने 489 अंक ले 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए न केवल अपने माँ बाप का नाम रौशन किया बल्कि आगे सॉफ़्टवेयर क्षेत्र में शोध कर अपना नाम कमाने की ख्वाहिश रखती है.

दरअसल अनुष्का को बचपन से ही जेनेटिक डिसऑर्डर स्पाईनल मस्कुलर नामक बीमारी से पीड़ित है और हर दो घण्टे में उसे नींद आ जाती है रीढ़ की हड्डी में प्रॉब्लम के चलते ज्यादा देर तक बैठ भी नही पाती है लेकिन इस इस बच्ची के हौसलों की ही जीत है जिसने दिव्यांग कटेगरी में टॉप कर ऐसे तमाम बच्चों की प्रेरणा स्त्रोत भी बन गयी है.अनुष्का की माँ अर्चना पांडे की माने तो अनुष्का बचपन से ही 80 प्रतिशत शरीर काम नही करता लेकिन अनुष्का ने पढ़ाई से कभी जी नही चुराया बल्कि अपनी तमाम परेशानियों के बाद अनुष्का ने हमारा नाम रौशन किया है.