आदित्य इंसा की प्रॉपर्टी अटैच करने की प्रक्रिया होगी जल्द शुरु: ए एस चावला

ख़बरें अभी तक। पंचकूला- 25 अगस्त को सीबीआई कोर्ट द्वारा डेरा प्रमुख राम रहीम को यौन शोषण मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद भड़के दंगो को लेकर जांच कर रही पुलिस एसआईटी टीम अभी तक दंगो के मास्टर माइंड आदित्य इंसा को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. 9 महीने का समय बीतने के बाद भी पुलिस आदित्य इंसा को जल्द गिरफ्तार करने की बात कर रही है. पिछली 21 मई को पंचकूला अदालत द्वारा आदित्य इंसा को भगोड़ा घोषित कर दिया है और वहीं अब आदित्य इंसा की प्रॉपर्टी अटैच करने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी. यह जानकारी पंचकूला पुलिस कमिश्नर ए एस चावला ने दी.

उन्होंने कहा कि आदित्य इंसा को पकड़ने के लिए पंचकूला पुलिस ने अथक प्रयास किए है और उन्हें खेद है की अभी तक वह आदित्य इंसा को गिरफ्तार नहीं कर पाए है, पुलिस का कहना है कि हम आदित्य इंसा के बहुत नजदीक पहुंच चुके थे और मिस भी हुआ है, उन्होंने कहा कि आदित्य इंसा का न पकड़े जाने से उन्हें लगता है कि उसने किसी भी दोस्त-रिश्तेदार से सम्पर्क नहीं किया है जिसके चलते उनका काम मुश्किल हुआ है लेकिन पुलिस फिर भी कोशिश करती रहेगी, पुलिस ने कहा कि आदित्य इंसा पर 5 लाख का इनाम है अगर ईनामी राशि बढ़ाए जाने पर उसकी गिरफ्तारी होने की सम्भावना होती है तो इनामी राशि भी बढ़ा सकते है.