केरल में निपाह वायरस का प्रकोप, 12 की मौत

खबरें अभी तक। केरल में निपाह वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है.  WHO के मुताबिक ये वायरस चमगादड़ों में पाया जाता है. इस वायरस से केरल के कोझीकोड़ और मलप्पुरम में अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस वाइस से पीड़ित दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि कोझीकोड में इलाज करा रहे राजन और अशोकन का मंगलवार सुबह निधन हो गया. वे दोनों इस वायरस से पीड़ित पाए गए हैं.

वहीं एक नर्सिंग एसिसटेंट लिनि का भी वायरस के संपर्क में आने से सोमवार सुबह निधन हो गया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि केरल में इस वायरस के प्रकोप को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि WHO को भी सूचित कर दिया है. बता दें जिन 18 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, उनमें से 12 लोग निपाह से पीड़ित पाए गए हैं, जिनमें से 10 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.