किरण चौधरी के मटका फोड़ प्रदर्शन पर शिक्षामंत्री ने मानी पानी की कमी

ख़बरें अभी तक। भिवानी सहित समूचे दक्षिण हरियाणा में पानी की किल्लत पर जहां किरण चौधरी के द्वारा मटका फोड़ प्रदर्शन कर रोष जताया गया वहीं दूसरी ओर सूबे के शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने भी पानी की कमी की बात स्वीकारते हुए कहा कि आज जिला कष्ट निवारण एंव परिवेदना समिति की मीटिंग में पानी की किल्लत के मामलों की शिकायत मिली जिस पर कार्रवाई की जा रही है.

 

जहां एसवाईएल का पानी सरकार के गले की फांस बन रहा है तथा राजनीतिक दलों के द्वारा पानी के मामले को उछाला जा रहा है तो ऐसे माहौल में भला किरण चौधरी कहां चुप बैठने वाली हैं. उन्होंने भिवानी मे मटका फोड़ जोरदार प्रदर्शन किया व सरकार को चेताने का काम किया. किरण ने सरकार पर मामले में उदासीनता के आरोप लगाए तो उन आरोपों को शिक्षामंत्री ने माना भी. शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि आज कष्ट निवारण समिति की बैठक में भी पानी की किल्लत की शिकायतें आई थी. जिन पर कार्रवाई करते हुए सभी संबंधित महकमों के अधिकारियों की मीटिंग ली गई व निर्देश दिए.