गुरमीत राम रहीम आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में होगें पेश

खबरें अभी तक। रंजीत मर्डर केस और पत्रकार छत्रपति हत्याकांड मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में आज सुनवाई होगी. मामले का मुख्य आरोपी गुरमीत राम रहीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश होगा. जबकि मामले के अन्य आरोपी व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश होंगे.  गौरतलब है कि 10 जुलाई 2002 को डेरे की प्रबंधन समिति के सदस्य रहे कुरुक्षेत्र के रहने वाले रणजीत का मर्डर हुआ था.

डेरा प्रबंधन को शक था कि रणजीत ने साध्वी यौन शोषण की गुमनाम चिट्ठी अपनी बहन से ही लिखवाई थी. पुलिस जांच से असंतुष्ट रणजीत के पिता ने जनवरी 2003 में हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की थी. जिसके बाद से ये मामला सीबीआई की विशेष अदालत में लंबित है. वहीं पूरा सच अखबार के संपादक रामचंद्र छत्रपति की हत्या करने का आरोप भी राम रहीम पर है.

अखबार में डेरा मुख्यालय में महिलाओं के यौन उत्पीड़न की बात लिखे जाने पर 2002 में रामचंद्र छत्रपति को गोली मार दी गई थी. इन दोनों मामलों में राम रहीम को मुख्य आरोपी बनाया गया है.