सिसोदिया के दौरे से पहले एकजुट हुए पंजाब ‘आप’ नेता

ख़बरें अभी तक। चंडीगढ़- आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी मनीष सिसोदिया 5 मई को पंजाब के दौरे पर आने वाले है. उनके पंजाब दौरे पर आने से पहले पंजाब के आप नेता एकजुट होने लगे हैं. अरविंद केजरीवाल के अकाली नेता ब्रिकम सिंह मजीठिया से माफी मांगने के बाद आप नेताओं ने केजरीवाल के फैसले को लेकर बगावत कर दी थी. सुखपाल सिंह खैहरा ने साफ कहा था कि वह केजरीवाल के फैसले की निंदा करते है. वहीं प्रदेश प्रधान भगवंत मान व उप प्रधान अमन अरोड़ा ने विरोध में इस्तीफा दे दिया था।

वहीं आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनाव के परिणाम आते ही हकीकत का पता चला गया था. अपनी ही नीतियों को लेकर पंजाब में बड़ा जनाधार खड़ा करने वाली आम  आदमी  पार्टी को चुनाव से पहले अपनी ही गलत नीतियों के चलते करारी हार का सामना करना पड़ा था. उसके साथ ही धीरे-धीरे पंजाब से आप का जनाधार खत्म होने लगा और सुच्चा सिंह छोटेपुर, गुरप्रीत घुग्गी जैसे नेताओं के खिलाफ कारवाई करके आप ने अपने ही जनाधार में खुद ही सेंधमारी करवा ली थी।