अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर फॉक्सवैगन ने की वाहनों की बिक्री

खबरें अभी तक। फॉक्सवैगन ने दुनिया भर में जनवरी से लेकर मार्च 2018 तक 15,25,300 वाहनों की बिक्री की है, जो अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर हैं. फॉक्सवैगन ने वर्ष 2018 की पहली तिमाही के बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले यह आंकड़ा 5.9 फीसद ज्यादा है. हालांकि, यह ब्रांड पिछले कुछ वर्षों से उत्सर्जन घोटाले जैसे कांड की वजह से कई परेशानियों का सामना कर रहा है. इसके बावजूद भी यह ब्रांड दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय ब्रांड बना हुआ है. सिर्फ मार्च महीने की बिक्री की बात करें तो जर्मन कार निर्माता कंपनी ने 5,84,700 यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री की है.

इस अवसर पर फॉक्सवैगन ब्रांड के बोर्ड मेम्बर, जुर्गन स्टैकमैन बिक्री के मामले पर बोले, “फॉक्सवैगन ब्रांड के पहली तिमाही के नतीजे काफी उत्साहजनक रहे हैं. इसके लिए हम अपने ग्राहकों और डीलर्स का धन्यवाद करते हैं. हमने यूरोपियन बाजार के अलावा जर्मनी में भी काफी अच्छी वृद्धि हासिल की है. इसके अलावा नॉर्थ और साउथ अमेरिका में ट्रेंड ऊपर की ओर लगातार बढ़ रहा है. साउथ अमेरिका में सफलतापूर्वक पोलो और वर्टस के लॉन्च के बाद काफी उत्साहजनक बिक्री के आंकड़े मिले हैं. वहीं, नॉर्थ अमेरिका में टिग्वॉन ऑल स्पेस और एटलस की सफलतापूर्व लॉन्च के बाद काफी बढ़ोतरी मिली है. ब्राजील में हमने 2015 के बाद अब तक की सबसे बेहतर तिमाही नतीजे हासिल किए हैं.”