बैंगलोर को IPL से पहले लगा बड़ा झटका, ये तेज गेंदबाज हुए टूर्नामेंट से बाहर

IPL 2018 शुरू होने में अब कुछ ही शेष बचे हैं और इससे ठीक पहले विराट की टीम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल चोटिल हो गए हैं और वो अब इस सीजन में अपनी टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे। आरसीबी से इस खिलाड़ी के बाहर होने के बाद आइपीेल टेक्निकल कमेटी ने टीम को इजाजत दे दी है कि वो उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकते हैं।

अब आरसीबी में नाथन की जगह न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को शामिल किया जाएगा जो इस आइपीएल की नीलामी के दौरान नहीं बिके थे। एंडरसन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था और इसी दाम पर वो आरसीबी को उपलब्ध हो गए हैं। पिछले वर्ष नाथन कूल्टर नाइल चोटिल होने की वजह से एशेज का हिस्सा नहीं बन पाए थे और इसी की वजह से वो बिग-बैश लीग का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे। इसके अलावा वो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे।