बीजेपी को गुडबाय बोल वापस कांग्रेस के हुए लवली

दिल्ली कांग्रेस के पूर्व प्रमुख अरविंदर सिंह लवली एक बार फिर कांग्रेस से जुड़ गए हैं. लवली ने नौ पहले ही कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था.दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख अजय माकन और पीसी चाको ने कांग्रेस में लवली का स्वागत किया. अपनी इस ‘घर वापसी’ पर लवली ने कहा, ‘बीजेपी वैचारिक रूप से मेरे लिए फिट नहीं थी. मुझे अपनी पैरेंट पार्टी कांग्रेस में वापस लौटने की खुशी है.’ वहीं बीजेपी से जुड़ने के सवाल पर लवली ने कहा, ‘मेरे लिए (कांग्रेस छोड़ बीजेपी से जुड़ना) खुशी का निर्णय नहीं था. वह पीड़ा में लिया हुआ डिसिज़न था.’

माकन को नई ताकत की उम्मीद
लवली की इस वापसी पर अजय माकन ने कहा, ‘अरविंदर सिंह लवली के वापस आने से हमें नई ताकत मिलेगी. उम्मीद है कि लोग हमें चुनकर वापस सत्ता में लाएंगे.’ वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित कहती हैं, ‘मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि वह वापस आ गए हैं. उन्होंने एहसास किया कि अंत में अपना घर ही अच्छा होता है.’

 शीला के करीबी हैं लवली
लवली को दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित का करीबी माना जाता है और उनकी सरकार में वह कई अहम जिम्मा संभाल चुके हैं. लवली ने पहली बार 1998 में विधानसभा चुनाव जीता था और तब से लगातार चार बार विधायक रह चुके हैं.

लवली ने एक वक्त में कांग्रेस का दामन थामा है, जब धुर विरोधी मानी जाने वाली शीला दीक्षित और अजय माकन के बीच सुलह की कोशिशें चल रही हैं. पिछले दिनों माकन ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर उसकी नाकामियां गिनाने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस कॉन्फ्रेंस के लिए शीला दीक्षित को न्योता देने माकन खुद उनके घर गए थे.