NGT ने अमित शाह की बाइक रैली पर रोक लगाने से किया इनकार

खबरें अभी तक। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की गुरुवार यानि आज जींद में बाइक रैली में बाइकों की संख्या को लेकर एनजीटी में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान एनजीटी ने अमित शाह की रैली पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.

इससे पहले मंगलवार को हुई सुनवाई में हरियाणा प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने अपना जवाब दाखिल किया. हरियाणा प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने कहा कि रैली में जितनी भी बाइक आएंगी सभी के पॉल्यूशन सर्टीफिकेट की जांच होगी.

जिला प्रशासन को कहा गया है कि रैली में केवल पॉल्यूशन सर्टीफिकेट वाली बाइक ही आएंगे. इस मामले पर अगली सुनवाई के लिए 15 फरवरी का दिन रखा. एनजीटी ने केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, हरियाणा सरकार, पर्यावरण मंत्रालय को15 तारीख को अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा था.