महिलाओं को पहले मिलेंगे 1000 फिर 2100 रुपये…दिल्ली में चुनाव से पहलेअरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान

दिल्ली की महिलाओं के AAP सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली के चुनाव में अभी 1 महीने से भी ज्यादा का समय बाकी है. और  AAP सरकार ने चुनाव से ठीक पहले हर महिला को 1000 रुपए  प्रति माह देने का ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट मीटिंग के बाद इस योजना की शुरुआत की घोषणा की। यह योजना आज से ही लागू भी हो गई है…

दिल्ली में अब महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये मिलने जा रहे है। इसकी घोषणा करते हुए पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सुबह 10 बजे कैबिनेट मीटिंग में ये प्रस्ताव पारित कर दिया गया है कि दिल्ली की हर महिला के खाते में हर महीने 1000 रुपए डाले जाएंगे। दिल्ली सरकार की यह योजना आज से ही लागू कर दी गई है। केजरीवाल ने महिलाओं से यह भी वादा किया है कि अभी 1000 रुपये वाली रकम को चुनाव जीतने के बाद 2100 रुपये प्रति माह कर दिया जाएगा।

Account में कैसे आएंगे पैसे ?

दिल्ली चुनाव को अभी 1 महीने से ज्यादा का समय बाकी है। उससे पहले दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने महिला सम्मान योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में अब हर महीने 1000 रुपये आएंगे। इसके लिए महिलाओं को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। केजरीवाल ने योजना के बारे में बताते हुए यह भी कहा कि अभी चुनाव से पहले पैसा अकाउंट में जाना संभव नहीं है। चुनाव के बाद पैसा आना शुरू होगा। कल से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। अभी 1000 रुपये दिए जाएंगे, 2100 रुपए नहीं। केजरीवाल ने आगे कहा कि महिलाओं का कहना था कि महंगाई बहुत बढ़ गई है, एक हजार से काम नहीं चलेगा। चुनाव के बाद आज जो 1000 रुपए वाली योजना पास की है इसको बदलकर 2100 रुपए करेंगे ।