चौथी लहर का डर, कोविड-19 के पिछले 24 घंटों में आए इतने नए मामले…

ख़बरें अभी तक: पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के भारत में 169 नए मामले आए हैं, जबकि जिन मरीजों का इलाज चल रहा है उनकी संख्या बढ़कर 2,257 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,30,771 पर पहुंच गई है। इसमें केरल में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि के बाद शामिल किया गया एक मामला शामिल है।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2202 केस, कल की तुलना में 11.5% कम -  Corona virus in india COVID 19 Daily cases delhi Maharashtra Kerala up news  ntc - AajTak

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 220.63 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,86,371 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,53,343 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।