हरियाणा बजट 2023: शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन, टैक्स हरियाणा बजट की बड़ी बातें

खबरें अभी तक: हरियाणा सरकार का 2023-24 बजट पेश किया गया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस बार 1 लाख 83 हजार 950 रुपए का बजट में प्रस्ताव किया है। यह पिछले वर्ष की अपेक्षा 11.6% की वृद्धि है। उन्होंने कहा कि नए बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है।मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal Khattar) 2023-24 के लिए राज्य का बजट पेश कर रहे हैं. गठबंधन सरकार का ये चौथा बजट है. कुल 1 लाख 83 हजार 950 करोड़ का बजट पेश किया जा रहा है. सबसे खास बात है कि बजट में कोई नया टैक्स नहीं है.

Revenue deficit takes big jump in Haryana budget - Hindustan Times
google images

क्या रहा बजट में खास…

  • 20 हजार एकड़ क्षेत्र में प्राकृतिक खेती का लक्ष्य
  • तकनीकी शिक्षा के लिए 1663 करोड़
  • कृषि और अन्य गतिविधियों के लिए 7342 करोड़
  • गृह विभाग के लिए 6826 करोड़ रुपए
  • 2023-24 में कोई नया टैक्स नहीं
  • दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना की शुरुआत
  • पेंशन के लिए 13 हजार करोड़ रुपए
  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास के लिए 7202 करोड़ रुपए
  • स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी के लिए 5017 करोड़ रुपए
  • सिंचाई एवं जल संसाधन के लिए 6598 करोड़
  • बिजली विभाग के लिए 8274 करोड़ रुपए
  • बुढ़ापा पेंशन 250 रुपए बढ़ाई गई
  • एसवाईल के निर्माण के लिए 101 करोड़
  • गुरुग्राम में 700 बेड का मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल बनेगा
  • 200 मिनी बसें चलाई जाएंगी
  • गुरुग्राम में एक प्रोद्योगिकी केंद्र खोला जाएगा
  • 11 जिलो में नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज खुलेंगे
  • 7 जिलों में एकीकृत सैनिक सेंटर खोले जाएंगे
  • किलोमीटर स्कीम के तहत 1 हजार बसें चलेंगी
  • बहादुरगढ़ और कैथल में एलिवेटेड रेलवे लाइन बनाई जाएगी
  • हिसार अंबाला महेंद्रगढ़ में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क
  • बहादुरगढ़ कैथल में एलिवेटेड लाइव लाइन बनाई जाएगी
  • हिसार अंबाला महेंद्रगढ़ में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क
  • फरीदाबाद में पानीपत में सह व्यापार केंद्र
  • अगले 2 साल में 4000 नए प्ले वे स्कूल खोले जाएंगे
  • 7 जिलों में एकीकृत सैनिक सदन बनाए जाएंगे
  • 7 जिलों में नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज
  • 1 अप्रैल से 2750 रुपए पेंशन मिलेगी
  • वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन में बढ़ोतरी
  • वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम योजना शुरू की जाएगी
  • हरियाणा खेल अकादमी स्थापित की जाएगी
  • गुरुग्राम और फरीदाबाद में अत्याधुनिक वेटरनरी डिस्पेंसरी
  • 70 मोबाइल पशु चिकित्सा केंद्र खोलने की निर्णय
  • 6 मॉडल जिला स्तरीय सार्वजनिक ई-पुस्तकालय