Travelling Tips: फैमिली के साथ मार्च में ट्रिप पर जाने की है प्लानिंग, तो इन जगहों की खूबसूरती कर रही है आपका इंतज़ार

ख़बरें अभी तक: सर्दियां खत्म होते ही गर्मियों की दस्तक शुरु हो जती है और घूमने के लिए फरवरी मार्च का महीना सबसे बेहतर माना जाता है। इन दिनों काफी लोग फैमली और फ्रैन्डस के साथ ट्रिप प्लान (Trip Plan) करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी फैमली (Family trip place) और फ्रैन्डस के साथ कही जाने का सोच रहे हैं तो बजट की चिंता मत करिए हम आपकों ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहें जहां आप बगैर ज्यादा रुपये खर्च किए एक शानदार छुट्टी अपने परिवार के साथ बिता सकते हैं।

Gulmarg- History Of Gulmarg In Kashmir, Best Time To Visit, Things To Do In  Gulmarg | Gulmarg: आखिर क्यों कहां जाता है गुलमर्ग को धरती का स्वर्ग, जानें  इतिहास, पर्यटक स्थल, सबकुछ
google images (गुलमर्ग)

गुलमर्ग : गुलमर्ग जम्मू कश्मीर के सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेसेस में से एक है. गर्मियों में यहां का मौसम बड़ा सुहाना होता है. मार्च के महीने में यहां का तापमान मीडियम ही होता है. अगर आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको गुलमर्ग एक बार जरूर जाना चाहिए

16 Things To Do In Shillong For An Amazing Time In 2022!
google images शिलांग


शिलोंग: शिलांग नॉर्थ ईस्ट की सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन है जहां हर किसी को एक न एक बार ट्रैवल जरूर करना चाहिए. नॉर्थ तो आपने अपने परिवार के साथ कई बार घूमा होगा , इस बार अपनी फैमिली के साथ इस नई जगह को ट्राई करें

कौसानी – भारत का स्विट्ज़रलैंड | Kausani - Switzerland of India
google images कौसानी


कौसानी: वीकेंड बिताने के लिए कौसानी एक परफेक्ट डेस्टीनेशन है। ऐसे बहुत से कारण हैं, जिसके लिए आपको कौसानी की यात्रा जरूर करनी चाहिए। कौसानी को महात्मा गांधी ने भारत का स्वीटजरलैंड कहा था। वास्तव में यह हिल स्टेशन एक स्वर्ग है, जो आपको शहरी जीवन की नीरसता से दूर ले जाता है। हिमालय में बसा कौसानी उत्तराखंड के कुंमाऊ क्षेत्र का एक हिस्सा है, जो जैव विविधता से संपन्न है। उत्तराखंड के बाघेश्वर जिले में स्थित कौसानी शहर की हलचल से दूर एक शांत जगह है। कौसानी हिमालय की कुछ सबसे ऊंची चोटियों जैसे नंदा देव ओर पंचचूली के 300 किमी के प्राकृतिक नजारों के लिए काफी मशहूर है। कहते हैं कि वीकेंड बिताने के लिए कौसानी सबसे अच्छी जगहों में से एक है

Ooty is a city and hill station in Tamil Nadu, India. The scenic beauty of  Ooty attracts tourists | घूमने का मन बनाया तो Ooty की वादियों का मजा लीजिए,  दीवाना बना
google images ऊटी


ऊटी: भारत में मार्च में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक ऊटी हैं. साउथ इंडिया का यह हिल स्टेशन अपनी खूबसूरती से टूरिस्ट,.कपल्स, फैमिलीज और सोलो ट्रैवलर्स को अपनी और खींचता है. यहां पर घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से लेकर अक्टूबर तक का होता हैं. ऊटी में आपको कई हरी-भरी घाटी, आकर्षक झीलें, चाय के बागान और मसालों के बागान देखने को मिल जाएंगे

Tourist places to visit in Amritsar Punjab | Travel: अमृतसर में इन जगहों पर  नहीं घूमें तो अधूरी है आपकी यात्रा - दैनिक भास्कर हिंदी
google images अमृतसर


अमृतसर: अमृतसर पंजाब का एक फेमस शहर और विश्व प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर का घर भी है. यह शहर पर्यटकों के साथ-साथ बैकपैकर्स और सोलो ट्रैवलर्स का भी फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. फैमिली के साथ घूमने के लिए यह जगह बेस्ट है