बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी फीका पड़ा ‘शहजादा’, जानें कार्तिक की फिल्म ने कितना बिजनेस किया

 खबरे अभी तक: ‘भूल भुलैया 2’ के बाद बी-टाउन के अगले सुपरस्टार कहे जाने लगे थे अभीनेत्र कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी नई फिल्म फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) ऑडियंस पर अपनी छाप छोड़ने में बहुत स्लो रही. पहले दिन का कलेक्शन उम्मीद से ज्यादा कम रहा और दूसरे दिन के बिजनेस में भी कुछ खास इजाफा नहीं हुआ.

Shehzada Box Office: 'पठान' के 110 रुपये के जवाब में 'शहजादा' लाया एक टिकट  मुफ्त का ऑफर, कार्तिक ने की घोषणा - Kartik aaryan announce one ticket free  on purchase of another

शहजादा का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर मूवी ‘शहजादा’ (Shehzada Box Office Collection) का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में थोड़ा इजाफा हुआ,मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले शनिवार को फिल्म ने भारत में सिर्फ 7 करोड़ रुपये कमाए हैं. कई रिपोर्ट्स इसे 7 से 9 करोड़ रुपये के बीच बता रही हैं. वीकेंड और ऊपर से ‘महा शिवरात्रि’ की वजह से फिल्म को थोड़ा हाइप मिला है, लेकिन क्रिटिक्स इसकी ज्यादा उम्मीद लगा रहे थे. अब फिल्म को पहले रविवार से यानी तीसरे दिन से उम्मीद है.

Shehzada Leaked in HD on Pieated sites as per reports starring Kriti Sanon  Kartik Aaryan - Entertainment News India - Shehzada: कार्तिक आर्यन को बड़ा  झटका, रिलीज के साथ ही एचडी में

शहजादा की स्टार कास्ट

‘शहजादा’ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘अला वैकुण्ठपुरामुलू’ की हिंदी रिमेक है. कार्तिक और कृति के अलावा फिल्म में परेश रावल (Paresh Rawal), मनीषा कोइराला (Manisha Koirala), रोनित रॉय (Ronit Roy) समेत सितारे लीड रोल में हैं. फिल्म को रोहित धवन (Rohit Dhawan) ने डायरेक्ट किया है. कार्तिक खुद इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं.