पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का कबूलनामा,कहा- देश दिवालिया, आतंकवाद हमारा मुकद्दर

खबरें अभी तक: पाकिस्‍तान इस समय कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है.उसकी हालत उसके ही नेता बयां कर रहे है। पाकिस्‍तान रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ ने कहा है कि पाकिस्‍तान दिवालिया हो चुका है और आतंकवाद हमारा मुकद्दर बन गया है। आतंकवाद की शुरुआत पाकिस्‍तान के नेताओं ने की थी हम आतंकवाद को खुद लेकर आए थे. रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान पहले ही गलती कर चुका है और हम एक दिवालिया देश में रह रहे हैं सियालकोट में एक समारोह को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कई मुद्दे उठाए और कहा कि नौकरशाह और राजनेताओं ने बड़ी गलतियां की हैं.

पाकिस्तान के संविधान को बार-बार नजरअंदाज किया गया

ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान की समस्याओं का समाधान आंतरिक रूप से पाया जा सकता है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) इस संबंध में मदद नहीं कर सकता। मंत्री ने देश की मौजूदा स्थिति के लिए व्यवस्था, नौकरशाही और राजनेताओं को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि पाकिस्तान के संविधान को बार-बार नजरअंदाज किया गया है. पीएमएल-एन नेता ने कहा कि डेढ़ साल पहले आतंकवादियों को देश में बसने दिया गया और खतरनाक खेल खेले गए. आलोचकों को देश छोड़ने के लिए मजबूर किया गया.

दिवालिया होने की कगार पर खड़े पाकिस्तान ने आम जनता पर डाला 30 अरब रुपये  टैक्स का बोझ - PAK Economic Crisis PKR 30 bn taxes to be imposed to save  Pakistan
google images

पूरे देश को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत
हालांकि, उन्होंने कराची पुलिस कार्यालय पर आतंकवादी हमले को विफल करने के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की और कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने पूरी रात आतंकवादियों का बहादुरी से मुकाबला किया. मंत्री आसिफ ने कहा कि आतंकवाद किसी भी धर्म या संप्रदाय के बीच अंतर नहीं करता है. धर्म के नाम पर आतंकवाद का इस्तेमाल कीमती जान लेने के लिए किया जाता है. मंत्री ने कहा कि पूरे देश को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है और तभी इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी जा सकती है. हम अब भी इसके प्रति सतर्क नहीं रहे हैं. इसका बुरा असर लगातार सामने आ रहा है

Pakistan Crisis : మంత్రివర్గ సమావేశంలో కరెంట్ బల్బు వెలిగించుకోలేని  దుస్థితిలో పాకిస్థాన్! | pakistan economic crisis deepens no current bulb  in cabinet meeting yvr
google images

महंगाई से बुरा हाल

पाकिस्तान में महंगाई से नागरिकों का बुरा हाल है। एक तरफ सरकार का खजाना खाली है तो दूसरी ओर रोजमर्रा की वस्तुओं की कमी से जनता बेहाल। इमरान खान को सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद से देश में राजनीतिक अस्थिरता ने संकट बढ़ा दिया है।

खस्ताहाल पाकिस्तान को उबारने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष मदद को आगे आया है, लेकिन वह देश के वित्त मंत्रालय व राजस्व महकमे के कामकाज से संतुष्ट नहीं है।