हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का गहराया संकट, किसानों ने सरकार को दी चेतावनी

ख़बरें अभी तक: हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर को लेकर किसानों का हल्ला बोल जारी है… बुधवार को किसानों ने जल समाधि सत्याग्रह किया था…खुद उपायुक्त को मौके पर आकर किसानों को नहर से बाहर निकालना पड़ा था…लेकिन अब किसानों ने ट्रैक्टर मार्च कर जिला उपायुक्त का ही घेराव कर दिया…इस बीच झज्जर रोड़ स्थित राशल वाला से लेकर लघु सचिवालय तक किसानों ने ट्रैक्टर प्रदर्शन किया… प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने थाली और चम्मच बजाए…. जिला उपायुक्त के घेराव करने आए किसान नेता रमेश दलाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी बातें मान ली थी… लेकिन अब तक मुआवजा नहीं बढ़ाया गया है… उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त ने 25 फरवरी को मुख्यमंत्री से मिलवाने की बात कही है…उन्होंने कहा कि उनकी जमीन का मुआवजा 10 करोड़ प्रति एकड़ के हिसाब से मिलना चाहिए…

आन्दोलन को और तेज किया जाएगा….

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए लघु सचिवालय के बाहर भारी पुलिस बन्दोबस्त किया गया था… बैरिकेड लगाकर किसानों को लघु सचिवालय के बाहर ही रोक लिया गया… बाद में जिला उपायुक्त ने किसानों से मिलकर उनकी बात सुनी और जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलवाने का आश्वासन दिया है… मुख्यमंत्री से किसानों की पहली मुलाकात 29 जनवरी को हुई थी… जिसमें किसानों की मांगों पर सहमित मुख्यमंत्री ने जताई थी… अब 25 फरवरी को किसानों की दूसरी मुलाकात मुख्यमंत्री से तय हुई है… किसानों का कहना है कि 25 फरवरी तक आन्दोलन शांतिपूर्ण चलता रहेगा…अगर 25 को भी बात नहीं बनी तो आन्दोलन को और तेज किया जाएगा….