Kahani Suno 2.0: क्या है पाकिस्तानी सिंगर कैफी खलील की कहानी? जो ‘कहानी सुनो 2.0’ गाकर बने हीरो

ख़बरे अभी तक: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म जिसने हजारो-लाखो लोगो को एक अगल पहचान दी. इंस्टाग्राम पर आए दिनों कोई ना कोई गाना वायरल होता रहता है। इन दिनों एक गाना कफी वायरल हो रहा है वह गाना है ‘कहानी सुनो 2.0’. जिस पर हर कोई रील बना रहा है। जब हमने भी पहली बार ये गाना सुना, तो इसे बार-बार सुनने का मन किया। ये स्टोरी लिखते समय भी मैं इस गाने को सुनता रहा ना जाने इस गाने में एक अगल सा मैजिक है, हर एक शब्द दिल को छू रहा है जो चाहकर भी दिल इसे नजर अंदाज नहीं कर पाया। गाना सुनने के बाद इसे गाने और बनाने वाले के बारे में जानने की चाह हुई. थोड़ा रिसर्च करने पर पता चला कि ये सॉन्ग पाकिस्तानी सिंगर कैफी खलील ने गाया है. आइये अब कैफी खलील के बारे में थोड़ा डिटेल में बात करते हैं।

Kaifi Khalil hits the World Global Charts
google images

 वायरल हुआ कहानी सुनो 2.0 
रिसर्च करने पर पता चला इस गाने को बनाने वाले शख्स है कैफी खलील जो 26 साल के कराची, पाकिस्तान के रहने वाले हैं। उन्होंने 2015 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी. उस वक्त यूट्यूब पर काम करना आसान होता था, लेकिन पॉपुलैरिटी मिलना मुश्किल. कैफी का पहला गाना ‘मनि तवे दोस्त’ पर बना था, जो कि काफी वायरल हुआ था. कैफी की आवाज लोगों को पसंद आई और उन्हें एक पहचान दी. 

इसके बाद सिंगर ने ‘कहनी सुनो’ गाना गाया और इस गाने ने उन्हें पाकिस्तान का लोकल हीरो बना दिया. गाने की पॉपुलैरिटी ने कैफी की आवाज को कोक स्टूडियो तक पहुंचा दिया. फिर शुरुआत हुई एक नई कहानी की. कोक स्टूडियो के लिए कैफी ने ‘कना यारी’ गाया. इस गाने में उनकी मदद की ईवा बी और वहाब बुगती ने. कैफी खलील का ‘कना यारी’ गाना इतना पॉपुलर हुआ कि जिसकी उन्होंने उम्मीद नहीं की थी. वहीं अब वो ‘कहानी सुनो 2.0’ लेकर आए हैं, जो कि इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. गाने ने यूट्यूब पर 80 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं. जल्द ही ये गाना 100 मिलियन व्यूज पूरे कर लेगा. यही नहीं, पाकिस्तानी शो ‘मुझे प्यार हुआ’ में भी ‘कहानी सुनो’ गाने का इस्तेमाल किया गया

 संघर्ष भरा रहा गाना 
कैफी खलील को बचपन से ही गाने का शौक थ। पर सिंगर बनना उनके लिए आसान नहीं था. बचपन में ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया. पैसों की तंगी की वजह से उनके बड़े भाई को पढ़ाई छोड़नी पड़ी. पर कैफी की जिद थी कि वो अपने सपने को पूरा करेंगे. कैफी ने छोटे-मोटे काम करके जिंदगी गुजारना शुरू किया. जो पैसे मिलते थे, उससे वो गाने के कैसेट जमा करते थे. धीरे-धीरे उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और वहां खुद से गाने एडिट करके पोस्ट करते थे. आज वह सभी के हिरो बन गए है। कहते है मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे…