ख़बरें अभी तक: आज 14 फरवरी के दिन ही चार साल पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Attack) में आतंकी हमला हुआ था. ये हमला भारत में हुए बड़े आतंकी हमलों में से एक था. हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे. हालांकि, इस हमले के बाद भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान को सबक सिखाया और ईट का जवाब पत्थर से दिया. भारत ने कड़े कदम उठाते हुए पुलवामा हमले का बदला देश के बहादुर सैनिकों ने बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में दिया था…
पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों को याद किया. उन्होंने कहा, ‘हम अपने वीर जवानों को याद करते हैं, जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था. हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूल सकते. उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है.’
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, “आज हम उन 40 सीआरपीएफ शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जो पुलवामा में खुफिया विफलता के कारण शहीद हो गए थे. मुझे उम्मीद है कि सभी शहीद परिवारों का उपयुक्त रूप से पुनर्वास किया गया है”. कांग्रेस के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से भी पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि. उनका सर्वोच्च बलिदान भारत हमेशा याद करेगा…
वह तारीख थी 14 फरवरी और साल 2019. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर सीआरपीएफ का काफिला जा रहा था. इस काफिले में अधिकतर बसें थीं जिनमें जवान बैठे थे. यह काफिला जब पुलवामा पहुंचा, तभी दूसरी तरफ से एक कार आई और काफिले की एक बस में टक्कर मार दी. जिस कार ने बस में टक्कर मारी, उसमें भारी मात्रा में विस्फोटक रखा था. ऐसे में टक्कर होते ही विस्फोट हुआ और इसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए…तो ग्राफिक्स के जरिए जानते हैं आखिर 14 फरवरी 2019 को क्या हुआ था…