ख़बरें अभी तक: बॉलीवुड के सबसे हॉट और चर्चित Love Birds कहे जाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के बारे में खबर है कि ये दोनों 6 फरवरी को शादी करने जा रहे हैं। हालांकि दोनों की ओर से इस बारे में कुछ कहा नहीं गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के घर में जोरदार ढंग से शादी की तैयारियां हो रही हैं और दोनों की फैमिली 4 तारीख को प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस पहुंच भी जाएंगी।
जी हां ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों सितारों ने डेस्टिनेशन वेडिंग करने का फैसला किया है और इसके लिए उन्होंने जैसलमेर के आलीशान सूर्यगढ़ पैलेस को चुना है, जहां एक रात का किराया लाखों में है।
कब है कियारा और सिद्धार्थ की शादी
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा इसी महीने शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 5 से 8 फरवरी तक शादी के सारे फंक्शन होंगे। शादी की तैयारियों की शुरुआत हो चुकी है।
कहां होगी शादी
बताया जा रहा है कि दोनों जयपुर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी करने वाले हैं। इस फंक्शन में बहुत ही करीबी परिवार वालों और दोस्तों को बुलाया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो वेन्यू पर कई कमरों और लग्जरी गाड़ियों की बुकिंग भी हो चुकी है।
महंगे डिजाइनर का आउटफिट पहनेंगा कपल
शादी और शादी की तैयारियों के साथ-साथ आउटफिट से जुड़ी जानकारी भी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि दोनों मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए आउटफिट को पहनने वाले हैं जिनकी कीमत काफी ज्यादा होगी।