ख़बरें अभी तक: भारत के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति में तेजी से कमी देखी जा रही है…. पिछले कुछ दिनों में अडानी के शेयरों में तेजी से गिरावट आई है…. ग्रुप के कई शेयर्स में भारी बिकवाली देखी जा रही है और इसके कारण कंपनी के हजारों करोड़ रुपये मार्केट में डूब गए हैं
इन दिनों अडानी ग्रुप के लिए कोई अच्छी ख़बर सामने नहीं आ रही है…..लगातार सामने आ रही ख़बरें अडानी ग्रुप के लिए किसी बड़े तूफान से कम नहीं हैं…. क्योंकि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद से ही गौतम अडानी के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई है…. गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों के भाव में भारी गिरावट देखने को मिली है….. कई कंपनियों के शेयर में तो लोअर सर्किट भी लग गया है…… इस बीच गौतम अडानी की कंपनी अडानी पोर्ट्स में निवेश करने वाली सिंगापुर की कंपनी ने अहम बात कही है….. सिंगापुर की निवेशक टेमासेक होल्डिंग्स (प्राइवेट) लिमिटेड अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन में अपना निवेश कायम रखेगी…… तो वहीं अडानी ग्रुप के शेयर्स में भारी गिरावट के बाद गौतम अडानी अब दुनिया के दस सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं…. ब्लूमबर्ग बिलियनायर्स इंडेक्स के मुताबिक केवल एक हफ्ते में अडानी ग्रुप की कुल संपत्ति में 84.4 अरब डॉलर की कमी देखी गई है…..
पिछले तीन दिन में समूह की कंपनियों का कुल बाजार मूल्यांकन 5.56 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गया है…. ग्रुप के पांच स्टॉक्स में 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है….
- अडानी ग्रुप के इन 5 स्टॉक्स में गिरावट
- अडानी टोटल गैस 20 प्रतिशत टूटकर 2342 रुपये
- अडानी ग्रीन एनर्जी 19.99 प्रतिशत टूटकर 1189 रुपये
- अडानी ट्रांसमिशन 14.91 प्रतिशत टूटकर 1611 रुपये
- अडानी पॉवर में 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद 235 रुपये
- अदानी विल्मर5 प्रतिशत टूटकर 491 रुपये पर हैं
इसके अलावा अडानी ग्रुप की बीएसई पर अडाणी विल्मर में पांच प्रतिशत, एनडीटीवी में 4.99 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स में 0.29 प्रतिशत की गिरावट हुई….. दूसरी ओर, अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 4.21 फीसदी चढ़ा….. अंबुजा सीमेंट्स का 1.65 प्रतिशत और एसीसी के शेयर को 1.10 फीसदी लाभ हुआ…. अडाणी समूह की कंपनियों के शेयर शुक्रवार को 20 प्रतिशत तक टूटे थे….. पिछले मंगलवार को कारोबार बंद होने के बाद से बीएसई पर अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 37.95 प्रतिशत टूटा है…..
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेस में मुख्य निवेश रणनीतिकार ने कहा,अडाणी एंटरप्राइजेज का ये बयान महत्वपूर्ण है कि FPOअपने तय समय पर आया है और मूल्य दायरे में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इस बयान को प्रबंधन के भरोसे के रूप में देखा जा सकता है कि एफपीओ की सफलता को लेकर वो आशान्वित है,हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी समूह की कंपनियों के शेयर भाव में गड़बड़ी संबंधी अपनी रिपोर्ट को भारत पर सोचा-समझा हमला बताने वाले समूह के आरोप को खारिज करते हुए कहा है कि एक धोखाधड़ी को ‘राष्ट्रवाद’ से ढका नहीं जा सकता है
11वें स्थान पर आए गौतम अडानी
हालांकि, अमेरिका का फॉरेंसिक शोध संस्थान अडानी समूह पर धोखाधड़ी के लिए लगातार निशाना साध रहा है….‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने सोमवार को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि टेमासेक ‘अडानी पोर्ट्स’ में निवेशक बनी रहेगी…. दरअसल दिसंबर 2022 तक टेमासेक के प्रबंधन के तहत 496.59 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्तियां थीं…..आपको बता दें कि पिछले एक हफ्ते में अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है….. स्टॉक मार्केट में लिस्टेड ग्रुप की 7 कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है…. इनमें Adani Ports, AdaniWilmar, Adani Green Energy और Adani Total Gas जैसी कंपनियों के नाम शामिल है…
ब्लूमबर्ग बिलियनायर्स इंडेक्स की लिस्ट के अनुसार दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में अब एक भी भारतीय शामिल नहीं है…..