हरियाणा सरकार की पारदर्शी नीतियों का ही असर,हर वर्ग को मिल रहा हैं सरकार की योजनाओं का लाभ

ख़बरें अभी तक : हरियाणा सरकार की पारदर्शी नीतियों का ही असर है कि प्रदेश के हर वर्ग को सरकार की योजनाओं का पुरा लाभ मिल पा रहा है तो वहीं सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने युवाओं से लेकर बुजुर्गो तक को सरकार की योजनाओं से जोड़ा है   

हरियाणा सरकार का फोकस छात्रों से लेकर युवाओं तक पर फोकस है यहीं वजह कि शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ साथ रोजगार के बढ़ावा दिया जा रहा है ..मुख्यमंत्री मोनहर लाल ने जानकारी दते हुए बताया कि8.50 लाख युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरियां दी गई हैं, जबकि एक लाख से अधिक युवाओं को पक्की नौकरी दी गई है। इसके अलावा हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत नौकरियां दी जा रही हैं और मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना के तहत भी 32 हजार युवाओं को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता दिलाई गई है।

तो वहीं सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 8 साल में हमारी सरकार बदलाव लाई है हमने भ्रष्टाचार पर प्रहार किया पर्ची खर्ची को समाप्त किया और बिनी पर्ची खर्ची प्रदेश में युवाओं को रोजगार मिल रहा है तो वहीं सरकार की प्रादर्शी नीति से किसानों को सरकार की योजनाओं का पूर लाभ मिल पा रहा ..

तो वहीं सीएम मनोहर लाल ने परिवार पहचान पत्र योजना पर भी जानकारी दी और बताया कि कैसे पारदर्शी शासन देने के साथ साथ प्रदेश में हरियाणा एक हरियाणवी एक की परपंरा शुरू की है। बदलाव का असर है कि लोगों के घर बैठे राशन कार्ड बन रहे हैं और घर बैठे पेंशन मिल रही है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने पीपीपी के माध्यम से हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाने, खिलाड़ियों के लिए आउटस्टैंडिंग स्पोर्ट्स पर्सन पॉलिसी बनाने समेत संत-महापुरुष की जयंतियां सरकारी तौर पर मनाने की सुरुआत की गई है सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में न केवल प्रदेश में न केवल येजनाएं बनी हैं बल्कि योजना का लाभ पात्र लाभार्थि को मिल सके ये भी सूनिश्चित किया गया है ताकि पूरे हरियाणा समान विकास है किसी भी क्षेत्र या वर्ग को सरकार की योजनाओं से वंचित न रहना पड़े