सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं आए दिन अनोखे फैशन स्टेटमेंट से चर्चा में आ जाती हैं और किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं..
वह आए दिन सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अक्सर अपने अनोखे ड्रेसिंग सेंस के लिए उर्फी ट्रोलिंग का भी शिकार हो जाती हैं। अब एक्ट्रेस ने एक नए लुक में अपनी तस्वीर शेयर की है और खुद को प्रेग्नेंट बताया है. एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है.

उर्फी जानें इसके पीछे का सच.
जावेद ने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में वह एक अनोखे आउटफिट में नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “यह मेरे पीरियड का पहला दिन था और मैं बहुत फूली हुई लग रही थी. मैं सेमी प्रेग्नेंट लग रही हूं.” उर्फी ने एक और तस्वीर शेयर की, जिसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “खुद पर हार्ड मत हो गर्ल्स. फ्लैट पेट सिर्फ एक मिथ है

उर्फी जावेद के लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइट कलर की बिकिनी पहन रखी है और ऊपर से पाइट लपेटा हुआ है. एक्ट्रेस ने कर्ली बालों को हाई पोनी टेल में बांध रखा है. उन्होंने अपने लुक को हाई हील्स से पूरा किया है. रेड लिप्स के साथ उन्होंने मेकअप को ग्लॉसी टच दिया है और उनका ओवरऑल लुक हमेशा की तरह सबसे अलग रहा है