ख़बरें अभी तक : सौंदर्या शर्मा जो बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट रह चुकीं उन्होने कुछ ही दिनों पहले शो को अलविदा कहा था। टॉप 8 कंटेंस्टेंट्स की लिस्ट से बाहर हो गई थी । सौंदर्या शर्मा भले ही फिनाले तक नहीं पहुंच पाईं, लेकिन वह जब तक शो में रहे तब तक एक चर्चित कंटेस्टेंट के तौर पर रहीं। शो की शुरुआत में शालीन से नजदीकियां, फिर गौतम से अफेयर और बाद में अर्चना से दोस्ती उनके स्टे का हाईलाइटिंग प्वाइंट रहा। सौंदर्या शर्मा शो से बाहर आने के बाद भी चर्चा में बनी हुई हैं।
सोशल मीडिया पर छाया सौंदर्या शर्मा का लुक

इंस्टाग्राम हैंडल पर सौंदर्या शर्मा ने लेटेस्ट फोटोशूट की कई तस्वीरों को शेयर कि. ब्लू कलर की ड्रेस में सौंदर्या ने बोल्ड पोज देकर अपनी कातिल अदाओं को निखारा है।

लाइट मेकअप और कम ज्वेलरी में सौंदर्या ने अपने हुस्न की बिजलियां सोशल मीडिया पर गिराई हैं।

यूजर ने की कमेंट
एक यूजर ने कमेंट किया, ‘टीना को पिछले हफ्ते बहुत कम होते हैं उसी हफ्ते निकलना चाहिए था टीना को। ऐसे गोलमाल खेल खेलने को क्यों कहा बिग बॉस ने बेवजह सौंदर्या निकल गई घर से ज्यादा वोट होने के बाद ही वापस बुला लेना चाहिए उसे।’