राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव पर,ऐतिहासिक लाल चौक फहराया तिरंगा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई ये यात्रा 14 राज्यों से गुजरते हुए 3970 किलोमीटर की दूरी तय कर अब जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंच चुकी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को यात्रा के श्रीनगर पहुंचने पर ऐतिहासिक लाल चौक जाकर तिरंगा फहराया.

श्रीनगर शहर के ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा फहराने के कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन भी एक्शन में नजर आया. सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए लाल चौक को सील कर दिया गया था और आम नागरिकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी. राहुल गांधी के साथ इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी नजर आए…वहीं इस दौरान हरियाणा कांग्रेस के नेता भी मौजूद थे…दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda) और कुमारी सैलजा (Selja Kumari)भी इस दौरान दिखाई दी…और उन्होंने यात्रा के महत्व बताया…

गौरतलब है कि श्रीनगर का लाल चौक एक जमाने में देशविरोधी गतिविधियों के लिए कुख्यात था लेकिन धीरे-धीरे वक्त बदला, हालात बदले और आज स्थिति ये है कि जिस लाल चौक के पास जिंदगी संगीनों के साये में घुटती थी वहां तिरंगा पूरी शान से लहरा रहा है..  राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस की खोई हुई जमीन को फिर से मजबूत करने के लीए बहुत महत्वपुर्ण है राजनीतिक पंडितों का कहना है की यह यात्रा राहुल और कांग्रेस के लीए जरुरी थी