हरियाणा: प्रदेश की पुलिस सेवा सुरक्षा और सहयोग का वादा करती है और हर मुश्किल परिस्थिति में जनता की सेवा के लिए सिर्फ एक कॉल पर पहुंच जाती है लेकिन इसी पुलिस के साथ जब शरारती तत्वों की ओर से बुरा बर्ताव किया जाता है तो आपको कैसा लगेगा… जी हां… ठीक ऐसा ही मामला करनाल में सामने आया है. आपको बता दें कि करनाल के राम नगर इलाके में वाल्मीकि बस्ती है जहां पर पुलिस DJ बंद करवाने गई थी… लेकिन रात तक डीजे बजाने वालों ने डीजे बंद करने की बजाय वहां गई पुलिस पर ही हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने डायल 112 पुलिस की गाड़ी पर तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई भी की गई.
इस घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस देर रात ही मौके पर पहुंची, लेकिन हमला करने वाले युवक मौके से फरार हो गए, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है । बताया जा रहा है कि वहां पर कोई कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें देर रात तक डीजे बज रहा था जिसको लेकर आस पास के लोगों ने कई बार शिकायत की थी, जिसके बाद वहां पर डायल 112 की टीम पहुंची थी जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया