‘गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम…’ फिल्म पठान को अभिनेत्री कंगना रनौत का बड़ा बयान

Kangana Ranaut tweet on Shahrukh khan starrer Pathaan, says- goonjega to  sirf jai shree ram। 'गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम'... पहले की तारीफ  फिर 'पठान' की सफलता पर कंगना रनौत

फिल्म पठान जो विवादो के बीच भी बॉक्स ऑफिस पर जमकार कमाई कर रही है तो वही हिन्दू संगठनो ने इसका जगह जगह विरोध भी किया, मूवी के एक गाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया था कि फिल्म निर्माताओं को गाने में से कुछ सीन को हटाना तक पड़. इसके बावजूद 25 जनवरी 2023 को पठान फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है

अब इस मूवी के नाम को लेकर भी चर्चा होने लगी है और ये चर्चा अभिनेत्री कंगना रनौत ने की उनके मुताबिक पठान के लिए सही नाम नाम इंडियन पठान होना चाहिए था…

उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने ‘पठान’ की कॉर्मशियल सक्सेस पर विरोधियों को निशाना साधने वालों को हिदायत दी है और अपनी बात बड़ी सहजता से रखी है

कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में कहा है?.

कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा- जो लोग पठान को नफरत पर जीत का दावा बता रहे हैं, मैं इससे सहमत हूं लेकिन किसके प्यार के ऊपर किसकी नफरत? कौन टिकटें खरीद रहा है और कौन इसे सक्सेसफुल बना रहा है? हां, ये भारत का प्यार है, जहां 80 प्रतिशत हिंदू रहते हैं और फिर भी एक फिल्म जिसका नाम पठान है, उसमें हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान और ISI को अच्छा दिखाया गया है, वो फिल्म सक्सेसफुली चल रही है. ये भारत की स्प्रिट है. बिना किसी नफरत और जजमेंट से परे, जो देश को महान बनाती है. ये भारत का प्यार है जिसने नफरत और दुश्मनों की ओछी राजनीति पर जीत पाई है.

कंगना ने लिखा- मुझे यकीन है भारत के मुस्लिम देशभक्त हैं और अफगानी पठानों से अलग हैं. भारत कभी अफगानिस्तान नहीं हो सकता. हम सभी को पता है अफगानिस्तान में क्या हो रहा है, ये नर्क से भी परे है. इसलिए फिल्म पठान के लिए उसकी स्टोरीलाइन के मुताबिक सही नाम इंडियन पठान होता.

 कंगना रनौत आगे लिखती हैं– लेकिन उन सभी लोगों के लिए जिनकी उम्मीदें हाई हैं… पठान सिर्फ एक फिल्म हो सकती है… गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम… जय श्री राम. एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में पठान के लिए सही टाइटल नेम भी सुझाया. उनके मुताबिक फिल्म का नाम इंडियन पठान होना चाहिए था