ख़बरें अभी तक: कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ पूरा विश्व अपनी लड़ाई लड़ रहा है, कई देशों ने कोरोना (Corona)को लेकर वैक्सीन भी इजाद की है। इस फेहरिश्त में अब भारत भी शामिल हो गया है। कोरोना (Corona) के खिलाफ अब भारत में बनी वैक्सीन को लॉन्च किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) और विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत बायोटेक के नेजल कोविड टीके इनकोवैक को लांच किया।

आपको बता दें कि नाक के जरिए दिए जा सकने वाले दुनिया के पहले भारत निर्मित टीके को यहां मांडविया के आवास पर लांच किया गया। नेजल टीके बीबीवी 154 (Bbv154) को हीट्रोलोगस बूस्टर खुराक (Booster Dose) के रूप में वयस्कों में सीमित उपयोग के लिए मंजूरी मिली थी। इस नेजल टीके को नवंबर में भारतीय औषधि महानियंत्रक की ओर से मंजूर किया गया था।

भारत बायोटेक के पहले जारी एक बयान के अनुसार इनकोवैक की कीमत निजी क्षेत्र के लिए 800 रुपये और भारत सरकार और राज्य सरकारों को आपूर्ति के लिए 325 रुपये है। हीट्रोलोगस बूस्टर खुराक में प्राथमिक खुराक से अलग बूस्टर खुराक (Booster Dose) दी जा सकती है।

हैदराबाद से संचालित कंपनी ने एक बयान में कहा था कि तीन चरणों में क्लीनिकल परीक्षणों में इस टीके के सफल परिणाम नोट किए गए थे। वैक्सीन लॉन्च के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस वैक्सीन को लेकर वैज्ञानिकों की हौसलाअफजाई की। उन्होनें इस सफलता को आत्मनिर्भर भारत के क्षेत्र में अहम बताया।