हरियाणा में CM विंडो पर शिकायत करना पड़ा एक परिवार को महंगा

हरियाणा के फरीदाबाद में एक महिला को CM विंडो पर शिकायत करना महंगा पड़ गया.. यहां एक वर्कशॉप की जब महिला ने शिकायत की तो उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई वहीं महिला के साथ पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है

मामला बीती 17 जनवरी का बताया जा रहा है जहां एक महिला के द्वारा सीएम विंडो पर गली में ही चल रही अवैध तरीके से वर्कशॉप के खिलाफ शिकायत का है जिसकी तहकीकात करने के लिए तहसीलदार  मौके पर पहुंचे थे जैसे ही तहसीलदार शिकायतकर्ता और बाकी लोगों के बयान दर्ज कर वहां से निकले उसी के बाद ही गली में चल रही दूसरी वर्कशॉप मालिकों को इस बात से ऐतराज हुआ कि आपने क्यों शिकायत दर्ज करवाई है जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर झगड़ा शुरू हो गया पूरी घटना की तस्वीरें मोबाइल में कैद होकर आई सामने आरोपी वर्कशॉप संचालक और उसके बेटे ने महिला के बाल पकड़ कर बुरी तरह से पीटा

पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने महिलाओं पर भी मारे लात घूँसे इस पूरी घटना में महिला और उसके पति को आई गम्भीर चोटें आई है जिन्हें सिविल अस्पताल बादशाह खान में करवाया मेडिकल और ईलाज के लिए भेजा गया वही मामले की जाँच में जुटी संजय कलोनी चौकी पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले पर उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की तफ्तीश में जुट गई है हालांकि अभी तक इस पूरे मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है जल्दी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।