फिर से सरपंचों के पक्ष में उतरे दिग्विजय चौटाला, E-Tendering को लेकर भी कही ये बात…

ख़बरें अभी तक: हरियाणा में इन दिनों ई-टेंडरिंग (E-Tendering) को लेकर सरपंच सड़कों पर हैं. हालांकि सरकार की तरफ से सरपंचों को बातचीत करने के लिए भी न्यौता दिया जा चुका है. वहीं अब जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) भी एक बार फिर ई-टेंडरिंग (E-Tendering) को लेकर सरपंचों के समर्थन में उतरे हैं.

नए चुनकर आए सरपंचों को विश्वास में लेकर विकास कार्यों के लिए नए नियम बनाने चाहिए थे. सरकार को सरपंचों की मांगें मानकर फिर से ई-टेंडरिंग (E-Tendering) प्रणाली पर विचार करना चाहिए. सरकार के खिलाफ सड़कों पर गांव के प्रतिनिध उतर रहे हैं जो निराशाजनक है.

वहीं दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) ने लोकसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ने की बात पर चुप्पी साध ली. दिग्विजय (Digvijay Chautala) ने  कहा कि जेजेपी ने लोकसभा चुनावों के मध्यनजर कई सीटों को फोकस करते हुए तैयारियां शुरू कर दी हैं. फरवरी में प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग में लोकसभा चुनावों को लेकर मसौदा तैयार किया जाएगा. दरअसल दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) ने एसवाईएल को लेकर कहा कि एसवाईएल पर हरियाणा का हक है…