टैटू के माध्यम से युवाओं में जिंदा रहेंगे सिद्धू ,मूसेवाला ने टैटू को लेकर यह गीत गाया था

सिद्धू मूसेवाला ने अपने एक गीत में जिक्र किया था कि मैं मर भी गया तो मेरे दोस्तों की बाजुओं पर मेरे टैटू बनेंगे और सिद्धू मूसेवाला मर के भी अपने चाहने वालों में जिंदा रहेंगे….। अब इस गीत को सच करने में उनके फैंस जुट गए हैं। गायक सिद्धू मूसेवाला युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय थे।

वे यूथ आइकॉन माने जाते थे। उनके हर स्टाइल को युवा कॉपी करते थे। युवा सिंहर की हत्या के बाद भी उनके प्रशंसकों में उनका क्रेज है।  लोगों ने एक ही दिन में सिद्धू मूसेवाला के नाम के परमानेंट टैटू अपनी बाजुओं पर गुदवाए हैं। प्रशंसकों का कहना है कि टैटू के माध्यम से सिद्धू मूसेवाला से जुड़ाव महसूस करते रहेंगे। मुफ्त में टैटू बनाने वाले आर्टिस्टों का कहना है कि यह एक कलाकार द्वारा दूसरे कलाकार के प्रति श्रद्धांजलि है।

सिद्धू मूसेवाला ने 2019 में ‘गोली’ शीर्षक से एक गीत गाया था, जिसमें सिद्धू ने बोला था कि जितनी देर जीना है सिर उठाकर जीना है। चाहे एक मिनट या एक साल। जब भी कभी गोली चली, पहाड़ों की तरह सीना तना रहेगा उनके पास कई महंगी गाड़ियां थीं। हत्या वाले दिन मूसेवाला पजेरो से अपनी मौसी के घर जाना चाहते थे, लेकिन टायर पंक्चर होने के कारण थार लेकर निकल पड़े। रास्ते में घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन्हें घेरकर मार डाला। ये बातें मूसेवाला के घायल साथी गुरप्रीत सिंह और गुरविंदर सिंह ने विधायक गुरप्रीत सिंह बनांवली से बताईं। हमलावरों ने सबसे पहले थार के टायरों को निशाना बनाया ताकि सिद्ध भाग ना सके। हमला होते ही मूसेवाला ने अपनी पिस्टल से शूटरों पर गोलियां चलाईं लेकिन निशाना चूक गया। इसके बाद तो शूटरों ने अंधाधुंध गोलियों की बरसात कर दी। जिससे कई गोलियां उनके आर पार हो गई और उनकी मौके पर मौत हो गई….उनके फैंस अब उनको योदों में जिंदा रखने की कोशिश कर रहे हैं….