दादी फेम सुरेखा सिकरी कह गई अलविदा,कितने अवार्ड किए अपने नाम,जानिए ?

ख़बरें अभी तक || टीवी की दिग्गज अदाकारा सुरेखा सिकरी का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है….. उनके मैनेजर ने बताया है कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है…. अभिनेत्री लम्बे समय से बीमार थीं… 2018 में वो लकवे का शिकार हुईं थीं और 2020 को उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था…

Surekha Sikri Death Reason: Surekha Sikri was not able to walk on her own  after brain stroke have pleaded for Financial Help- RIP Surekha Sikri:  ब्रेन स्‍ट्रोक के बाद खुद से चल-फिर

निधन की जानकारी उनके मैनेजर ने बयान जारी कर दी जिसमेें उन्होंने कहा कि ”हार्ट अटैक आने से आज सुबह सुरेखा सिकरी का 75 साल की उम्र में निधन हो गया…दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक की वजह से वो बीमार चल रही थीं…अपने आखिरी वक्त में सुरेखा सिकरी अपने परिवार के साथ थीं… उनका परिवार दुख की इस घड़ी में अपने लिए प्राइवेसी चाहता है। ओम साईं राम”

आपको बता दें सुरेखा सिकरी को तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है…उन्हें फिल्म तमस 1988, Mammo (1995) और बधाई हो (2018) के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड दिया गया था…

नहीं रहीं पर्दे की दादी सुरेखा सीकरी, चार दशक से ज्यादा एक्टिंग में निभाए  ये रोल - surekha sikri passes away at 75 due to cardiac arrest, national  winning bollywood actress played

सुरेखा सिकरी ने बधाई हो और बालिका वधु जैसी कई हिट और पॉपुलर फिल्मों, सीरियल में यादगार रोल निभाए हैं…. आखिरी बार सुरेखा सिकरी फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म Ghost Stories में नज़र आईं थीं….

उत्तर प्रदेश में जन्मी सुरेखा ने अपना बचपन अल्मोरा और नैनीताल में बिताया… इस एक्ट्रेस ने अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी से पढाई की… इसके बाद उन्होंने दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ज्वाइन किया… सुरेखा को 1989 में  संगीत नाटक अकादमी अवार्ड भी मिल चुका है….

सुरेखा सिकरी के पिता एयरफोर्स में थे और उनकी मां अध्यापक थीं… उनकी शादी हेमंत रेग से हुई थी जिससे उनका एक बेटा राहुल सिकरी हैं…राहुल सिकरी मुंबई में हैं और आर्टिस्ट हैं…

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह रिश्ते में सुरेखा सिकरी के बहनोई लगते हैं…. सुरेखा की बहन मनारा सिकरी ने नसीरुद्दीन की पहली शादी हुई थीं… 

ज्यादातर फेम सुरेखा सिकरी को दादी के किरदारों से मिला…बालिका वधु में सुरेखा सिकरी ने दादी सा (कल्याणी देवी धर्मवीर सिंह) का किरदार निभाया जिसमें उन्हें खूब पसंद किया गया… ये सीरियल 2008 से 2016 तक ऑन एयर रहा….इसके अलावा परदेस में है मेरा दिल, सीआईडी, सात फेरे, बनेगी अपनी बात जैसे कई धारावाहिकों में उन्हें दादी के यादगार रोल्स किए…..

Surekha Sikri Death Best Films And Characters Played By Surekha Sikri Died  At 75 -

फिल्मों में उन्होंने किस्सा कुर्सी का से 1978 में डेब्यू किया…..इसके बाद वो तमस (1986), लिटिल बुद्धा (1993), Mammo (1994), नसीम (1995), सरफरोश, दिल्लगी (1999), जुबैदा (2001), तुम सा नहीं देखा (2004) Dev.D (2009), हमको दीवाना कर गए (2006) और बधाई हो (2018) जैसी बहुत सारी फिल्मों में नज़र आईं…..