ख़बरें अभी तक
दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई ने देश की जनता की कमर तोड़ रखी है।जिसको लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है।बीते दिनों इस विरोध प्रदर्शन में शामिल ना होने वाले विधायकों से कांग्रेस आलाकमान ने रिपोर्ट तलब की है।हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने सभी विधायकों को पत्र लिखा है। बता दें कि महंगाई के मुद्दे पर 7 जुलाई और 10 जुलाई को हुए विरोध प्रदर्शन की रिपोर्ट मांगी गई है। तो वहीं इन प्रदर्शनों में हुड्डा गुट के ज्यादातर विधायकों ने हिस्सा नहीं लिया था।

हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल, प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, कांग्रेस नेता किरण चौधरी, सैलजा गुट के नेता ही इन प्रदर्शनों में दिखाई दिए थे। हुड्डा गुट के ज्यादातर विधायकों और नेताओं ने इन प्रदर्शनों से दूरी बनाई थी।जिसके बाद कांग्रेस प्रभारी के रिपोर्ट तलब करने से हुड्डा गुट के विधायकों की बेचैनी बढ़ गई। स्थिति को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कांग्रेस की गुटबाजी आने वाले दिनों में और ज्यादा बढ़ सकती हैं।

बता दें कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल ने कांग्रेस विधायकों को लिखे पत्र की प्रतिलिपि राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेशाध्यक्ष के साथ साथ नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी भेजी है। खुद प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल और प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा भी इन प्रदर्शनों में हिस्सा लेने झज्जर व चरखी दादरी पहुंचे थे।

वहीं इस मुद्दे पर प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि 7 और 10 जुलाई को महंगाई के विरोध में ब्लाक स्तर पर प्रदर्शन की काल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तरफ से दी गई थी। इन प्रदर्शनों की बाबत एक रिपोर्ट पार्टी संगठन को दी जानी है। इसलिए जिन विधायकों ने इन प्रदर्शनों में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया है, उनसे ब्योरा मांगा गया है।इसे राज्य स्तर पर किसी राजनीति से नहीं जोड़ा जाए। यह संगठनात्मक कार्य के अंतर्गत लिया गया निर्णय है।