ख़बरें अभी तक || नाबालिग लड़की के साथ रेप और फिर उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप पर दिल्ली पुलिस ने नाजिम नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, पीड़ित लड़की के भाई ने कुछ दिनों पहले अमन विहार थाने में शिकायत दी थी कि उसकी बहन की अश्लील फोटो फेक प्रोफाइल बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की गई है। जांच के दौरान पुलिस को पीड़ित लड़की ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले नाजिम नाम के शख्स ने करीब 5 साल पहले उसके साथ रेप किया था और फिर उसकी अश्लील फोटो खींच ली थी।

तुरंत बनाई टीमें
दिल्ली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत 2 टीमें बनाई और आरोपी नाजिम के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया। आरोपी पीड़िता के पड़ोस में ही रहता था और कुछ दिनों पहले यहां से कहीं और रहने चला गया था। जांच के दौरान पुलिस को आरोपी की लोकेशन हैदराबाद में मिली। जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी नाजिम को ढूंढना शुरू किया।

पुलिस के मुताबिक नाजिम लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। करीब 15 दिनों की मशक्कत के बाद पुलिस ने हैदराबाद से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर एक छोटी सी बस्ती से नाजिम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक नाजिम ने पूछताछ में बताया कि वह नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल कर उसका शोषण करना चाहता था। इसी के चलते उसने यह फर्जी प्रोफाइल बनाकर सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें अपलोड कर दी।
