11 दिन तक चले खूनी संघर्ष के बाद गाजा पट्टी पर थमा विवाद, इजरायल और हमास के बीच सीजफायर पर बनी सहमती !

ख़बरें अभी तक || इजरायल  और फिलिस्तीन के बीच गाजा पट्टी पर चल जारी खूनी जंग आखिरकार थत्म होगी। करीब 12 दिनों तक दोनों देशों में चले टकराव के बाद अब संघर्ष विराम की घोषणा पूरी दुनिया के लिए राहत की खबर है। क्योंकि दोनों देश के बीच चल रहे विवाद के बाद तीसरे विश्व युद्ध की आशंका लगातार तेज होती जा रही थी। इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने गाजा पट्टी में 11 दिनों के सैन्य अभियान को रोकने के लिए संघर्ष विराम को मंजूरी दे दी है।

After 11 days of war Israel and Palestine agrees to Ceasefire | बढ़ते दबाव  के बीच Israel ने रोके हमले, Palestine के साथ Ceasefire पर बनी सहमति, दुनिया  ने ली राहत की

इन देशों  की एंट्री की आशंका थी

Israel Palestine Ceasefire: इजरायल-फलस्तीन के बीच 11 दिनों तक चला 'खूनी  संघर्ष', जानें दोनों पक्षों को कितना हुआ नुकसान | Israel Palestine  Ceasefire: Israel-Palestine 11 days ...

हमास के एक अधिकारी ने भी सीजफायर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह संघर्ष विराम शुक्रवार तड़के 2 बजे से प्रभावी हो गया है। दो देशों की इस जंग में तुर्की, रूस और अमेरिका की प्रत्यक्ष एंट्री की संभावना काफी बढ़ गई है, जिसकी वजह से माना जा रहा था कि ये जंग अब वर्ल्ड वॉर का रूप ले सकती है। हाल ही में लेबनान की तरफ से भी इजरायल पर रॉकेट हमला किया गया था।

जो बाइडन ने की थी इजरायल से बात

Today Breaking News in Hindi अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने फिर से इजरायल  के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से बात की, उनसे बेगुनाहों की सुरक्षा सुनिश्चित  ...

इजरायल पर हमले रोकने के लिए लगातार दबाव बढ़ रहा था। यहां तक कि उसके सबसे घनिष्ठ सहयोगी अमेरिका ने भी हमास पर हमलों पर रोक लगाने की अपील की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संघर्ष विराम की घोषणा से एक दिन पहले बेंजामिन नेतन्याहू से बात की थी और उन्हें युद्ध बंद करने को कहा था। हालांकि, शुरुआत में इजरायल ने अमेरिकी अपील को नकारते हुए लड़ाई को निर्णायक मोड़ तक ले जाने की बात कही थी, लेकिन अब वो इसके लिए तैयार हो गया है।

58,000 को छोड़ना पड़ा अपना घर

थम गया Israel और Palestin के बीच का खुनी संघर्ष, दुनिया ने ली राहत की सांस,  दोनों देशों के बीच बनी Ceasefire की सहमति - Bollywood Gossip News Latest  News India Get

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस युद्ध में अब तक 64 बच्चे और 38 महिलाओं सहित कम से कम 227 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 1,620 के करीब लोग घायल हुए हैं। वहीं, इस्लामिक जिहाद संगठन ने अपने 20 लड़ाकों के मारे जाने की बात कही है। इस युद्ध के चलते करीब 58,000 फिलिस्तीनी अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, इजरायल के रक्षा अधिकारियों ने सरकार को बताया कि इजरायल ने फिलिस्तीनी आतंकी समूह के खिलाफ तटीय इलाके में सभी संभावित उपलब्धियों को हासिल कर लिया है।