Covid-19: भारत की मदद के लिए ब्रिटेन से दुनिया के सबसे बड़े मालवाहक विमान ने भरी उड़ान, ला रहा संजीवनी..

ख़बरें अभी तक || भारत में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। वहीं कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे भारत के लिए दूसरे देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। वहीं मदद के ताजा प्रयास के तहत शुक्रवार को उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट से तीन 18 टन के ऑक्सीजन जेनरेटर और एक हजार वेंटिलेटर के साथ दुनिया के सबसे बड़े मालवाहक विमान ने उड़ान भरी है। ब्रिटिश सरकार ने यह जानकारी दी।

World's Largest Cargo Plane: ब्रिटेन ने भारत भेजा दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक  विमान, तीन ऑक्सीजन जेनरेटर सहित ला रहा है बड़ी मदद - Worlds largest cargo  plane with three ...

विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने कहा कि हवाई अड्डे के कर्मियों ने रातभर कड़ी मेहनत करते हुए विशालकाय एंटोनाव 124 विमान में जीवन रक्षक दवाएं लादी। एफसीडीओ ने ही इस आपूर्ति के लिए कोष प्रदान किया है।

World's Largest Cargo Plane: ब्रिटेन ने भारत भेजा दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक  विमान, तीन ऑक्सीजन जेनरेटर सहित ला रहा है बड़ी मदद - Worlds largest cargo  plane with three ...

एफसीडीओ के अनुसार विमान के रविवार सुबह आठ बजे दिल्ली पहुंचने का अनुमान है। भारतीय रेडक्रास की मदद से यहां से इस आपूर्ति को अस्पतालों में स्थानांतरित किया जाएगा।

World's Largest Cargo Plane: ब्रिटेन ने भारत भेजा दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक  विमान, तीन ऑक्सीजन जेनरेटर सहित ला रहा है बड़ी मदद - Worlds largest cargo  plane with three ...

तीनों ऑक्सीजन जेनरेटर में से प्रत्येक प्रति मिनट 500 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन कर सकता है। विमान में जरूरी उपकरणों को लादे जाने के दौरान उत्तरी आयरलैंड के स्वास्थ्य मंत्री रोबिन स्वान बेलफास्ट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम हरसंभव मदद और समर्थन प्रदान करे।