Khabrain Abhi Tak, Kaithal
दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल सहित तीन को अपहरण, फिरौती और रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। कैथल पुलिस ने ये कार्रवाई की है और एसपी लोकेंद्र प्रताप सिंह ने प्रेसवार्ता कर पूरी जानकारी दी है।

दरअसल, फरवरी में ज्ञानसिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका भतीजा राहुल काफी दिनों से गायब है। जब रिपोर्ट दर्ज करवाई तो उसके कुछ दिनों बाद ही फिरौती के लिए फोन आने शुरू हो गए।

फोन पर धमकी दी जा रही थी कि अगर 10 लाख की राशि नहीं दी, तो दिल्ली पुलिस में उन्हें रेप के मामले में फंसा दिया जाएगा। परिजनों ने इस बात की जनकारी जब पुलिस को दी, तो आरोपियों ने एक महिला के साथ मिलकर राहुल के खिलाफ पश्चिम विहार थाने में रेप की शिकायत दे दी गई।

जिसके बाद केस को वापिस लेने की एवज में 10 लाख मांगे गए। मामले में संज्ञान लेते हुए कैथल पुलिस एसपी ने सीआईए वन को आरोपियों तक पहुंचाने का जिम्मा सौंपा गया।

जिसके बाद टीम ने योजना के चलते आरोपियों को पकड़ लिया। एसपी लोकेंद्र के मुताबिक दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह को हाईकोर्ट से बेल मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है।