कोरोना का कहर: राजधानी दिल्ली में बढ़ेगा लॉकडाउन ! केजरीवाल सरकार क्या कर रही विचार ?

ख़बरें अभी तक || देशा में कोरोना का कहर जारी है हर दिन कोरोना के मामले नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते राजधानी दिल्ली में एक हफ्ते के लगाए गए पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया बावजूद इसके हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं। ऐसे में दिल्ली की केजरीवाल सरकार एक दफा फिर से लॉकडाउन को कुछ और दिन बढ़ाने पर विचार कर रही है। वहीं दिल्ली के 70 फीसदी कारोबारी लॉकडाउन को 26 अप्रैल से और आगे विस्तार दिए जाने के पक्ष में भी हैं।

Delhi Lockdown extension will not be implemented says Satyendar Jain ।  दिल्ली में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बयान -  India TV Hindi News

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 19 अप्रैल को छह दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी जो सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू होगा। संक्रमण की कड़ी को तोड़ने और स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए यह लॉकडाउन लागू किया गया था। दिल्ली सरकार के एक सूत्र ने कहा, ‘कम समय के लिए लॉकडाउन का मकसद मामलों की संख्या को काबू करने के साथ ही स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती देने के लिए समय हासिल करना था। हालांकि, परिस्थितियां बद से बदतर हो गई हैं। ऐसे हालात में एक और सप्ताह के लिए लॉकडाउन को विस्तार देना एक संभव विकल्प है।’

आधिकारिक बुलेटिन - 3 (21-June-2020)दिल्‍ली में COVID की Containment  Strategy पर डॉ. पॉल समिती रिपोर्ट का प्रस्‍तुतीकरण(Report of Dr. V.K. Paul  Committee on containment strategy of COVID-19 in ...

लॉकडाउन बढ़ाने की उठी मांग

एक सर्वे के अनुसार, 700 व्यापारिक संगठनों में से करीब 500 लॉकडाउन आगे बढ़ाने के पक्ष में हैं। इस सर्वे में कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, सदर बाजार, खारी बावली, करोल बाग, कमला नगर, राजौरी गार्डन, नेहरू प्लेस, साउथ एक्स और शाहदरा के कारोबारी शामिल रहे। सीटीआई के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने कहा, ‘अधिकतर संगठन दिल्ली में पांच से सात दिन के लॉकडाउन विस्तार के पक्ष में हैं। हालांकि, कारोबारियों ने यह साफ कर दिया है कि वह लॉकडाउन के संबंध में दिल्ली सरकार के आदेश का पालन करेंगे और स्वयं अपनी तरफ से किसी तरह का लॉकडाउन नहीं करेंगे।’

With Single Highest Spike Country Capital Delhi Became Worst Hit Covid City  | राजधानी दिल्ली में कोरोना से हालात बेकाबू, एक दिन में सबसे ज्यादा नए केस  वाला शहर बना

कोरोना से पहली बार 1 दिन में 357 मौतें

First Time More Than 10 Thousand Corona Patients Admitted In Hospitals In  Delhi - हड़कंप: पहली बार दिल्ली के अस्पतालों में 10 हजार से ज्यादा कोरोना  मरीज भर्ती, दो दिन में ही

दिल्ली में कोरोना के कारण होने वाली मौतों मौतों का आंकड़ा हर रोज बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से 357 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। दिल्ली में कोरोना से होने वाली मृत्यु का यह एक नया रिकॉर्ड है। शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के कारण 348 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी। दिल्ली में कोरोना से अभी तक 13898 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। फिलहाल दिल्ली में 93,080 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। इनमें से 50,285 कोरोना रोगी होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, जबकि शेष रोगियों को दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों व कोरोना केंद्रों में भर्ती कराया गया है।