Haryana में अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना, मौसम विभाग का बुलेटिन जारी

Khabrain Abhi Tak, Hisar

हरियाणा में अगले तीन- चार दिनों तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम विक्षोभ का असर देखा जा रहा है, इसी के चलते पछले दो दिनों से हवाएं चलने के साथ बारिश भी हो रही है। आने वाले चार दिनों में भी मौसम खराब ही रहेगा। चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने मौसम को लेकर बुलेटिन जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 20 अप्रैल को उत्तरी – पश्चिमी क्षेत्रों में ज्यादातर स्थानों पर धुल भरी तेज हवाएं, गरज चमक के साथ बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई।

पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव 23 अप्रैल तक बने रहने की संभावना है, जिससे राज्य में मौसम आमतौर पर 23 अप्रैल तक परिवर्तनशील बना रहेगा।

इस दौरान बीच बीच में आंशिक बादल , हवाएं चलने व कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी भी संभावित तथा इसके बाद 24 अप्रैल से मौसम साफ व खुश्क रहने की संभावनाएं हैं।

Farmers speed up sowing as monsoon approaches Punjab, Haryana | Chandigarh  News - Times of India

मौसम आधारित कृषि सलाह-

1.फसलों की कटाई व कढाई करते समय अगले दो दिन बदलते मौसम का ध्यान अवश्य रखे .

2. गेहूं कढाई के बाद तूड़ी व भूसे को अवश्य ढके.

3. गेहूं को मंडी ले जाते समय तिरपाल आदि अवश्य साथ रखे.

4. नरमा की बिजाई करते समय बदलते मौसम का ध्यान अवश्य रखे। कृषि मौसम विज्ञान विभाग.