दिल्ली में ‘Mini Lockdown’ का ऐलान, जानिये क्या रहेगा खुला और क्या बंद?

Khabrain Abhi Tak, New Delhi

कोरोना के बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने ऐलान किया है। सरकार ने दिल्ली में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है। आज रात 10 बजे से कोरोना कर्फ्यू लागू होगा और 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा।

दिल्ली में क्या खुलेगा और क्या बंद-

दिल्ली में सभी मॉल, जिम, स्पा सेंटर, ऑडिटोरियम, असेंबली हाल, एंटरनेटमेंट पार्क बंद रहेंगे.

दिल्ली में किसी भी रेस्तरां में जाकर खाना खाने पर पाबंदी रहेगी। होम डिलीवरी या टेक अवे की सुविधा रहेगी।

शादियों में ज्यादा से ज्यादा 50 लोग शामिल हो सकेंगे. सभी को पास जारी किया जाएगा. जिन लोगों को पास मिलेगा वही लोग शादी समारोह में शामिल हो सकते हैं.

अस्पतालों में काम करने वाले कर्मचारियों, सरकारी कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, बिजली, सफाई, पानी से जुड़े कर्मचारियों को छूट रहेगी।

अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के लिए जाने वालों को छूट मिलेगी।

बीमार लोगों को अस्पताल लेकर जाने की छूट रहेगी।

दिल्ली के सभी प्राइवेट दफ्तरों में वर्क फ्रॉम पर काम होगा।

दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में कुछ ही अधिकारियों को आने की इजाजत होगी।

प्रवासी मजदूरों को कोई समस्या ना हो, उपराज्यपाल ने इसके निर्देश दिए हैं, ताकि अधिकारी फैसले लें.