Khabrain Abhi Tak, Bihar
देशभर में कोरोना वायरस ने अपनी रफ्तार तेज कर ली है। इससे सरकार की चिंता बढ़ गई है। कई राज्यों में सख्ती की जा रही है। महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ के बाद अब बिहार में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने सभी जिला अधिकारियों के साथ एक बैठक की और इस बैठक में कोरोना को लेकर कई फैसले लिए गए।
बिहार में क्या खुलेगा और क्या बंद –
स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान 15 मई तक रहेंगे बंद. कोई परीक्षा नही होगी.
सिनेमा हॉल, पार्क और सार्वजनिक स्थल 15 मई तक बंद रहेंगे.
रोज रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक पूरे बिहार में नाइट कर्फ्यू रहेगा
सरकारी दफ्तर शाम 5 बजे तक बंद किए जाएंगे. वहीं, सभी दुकानें शाम 6 बजे तक ही खुली रहेंगी.
रेस्टोरेंट में रात 9 बजे के बाद बैठकर खाना नहीं खा सकते. होम डिलीवरी सर्विस जारी रहेगी.
धार्मिक स्थल अब 15 मई तक बंद रहेंगे.
दाह संस्कार में 25 लोग शामिल हो सकते हैं.
परिवहन, बैंक, स्वास्थ्य, निर्माण कार्य और औद्योगिक कार्यों पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा.
ज़िला प्रशासन को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए धारा 144 लगाने की अनुमति दी गई है.