राशनकार्ड धारकों को पीएम की सौगात, अब घर बैठे मिलेगा राशन

Khabrain Abhi Tak, Chandigarh

राशन कार्ड धारकों के लिए एक अच्छी खबर है। अब आपको बाहर जाकर राशन लेने की जरूरत नहीं है, बल्कि घर बैठे ही राशन मिल जाएगा। दरअसल, देश में कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं और बाहर निकलना खतरनाक है। ऐसे में मोदी सरकरा ने ये बड़ा फैसला है कि अब घर पर ही राशन आ जाएगा।

भीड़ और लंबी कतारों की चेन को तोड़ने के लिए ही सरकार ने मेरा राशन ऐप लॉन्च किया है। अब आप अपने घर पर बैठे ही ऑर्डर करके राशन मंगवा पाएंगे। इस राशन ऐप को सरकार की तरफ से शुरू किया गया है। ये ऐप वन वन राशन कार्ड योजना की पहल का हिस्सा है।

कैसे उठाएं इस ऐप का फायदा-

सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर मेरा राशन ऐप डाउनलोड करें.

इसके बाद ऐप में आपको राशन अपने कार्ड की जानकारी भरनी होगी.

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप राशन मंगवा पाएंगे.

मेरा राशन ऐप के जरिए लोग अपने नजदीकी राशन केंद्र की सटीक जानकारी ले सकेंगे। इसमें राशन विक्रेता की भी पूरी डिटेल देख सकते हैं। राशन कार्ड होल्डर्स इस ऐप के जरिए अपने सुझाव और शिकायतों को भी दर्ज करा सकेंगे। फिलहाल मेरा राशन ऐप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है, लेकिन इसे जल्द ही अन्य 14 भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा।