सीएम मनोहर लाल ने कोरोना को हराने का दिया मंत्र, नियमों का पालन करेंगे तो जल्द…

Khabrain Abhi Tak, Chandigarh

देश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। हरियाणा में भी कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को कोरोना को हराने का मूल मंत्र दिया है। सीएम ने कहा कि खुद की सावधानी से ही कोरोना को हराया जा सकता है। कोरोना से हारना नहीं बल्कि हमें सावधानी बरतकर कोरोना को हराना है।

Current information on the COVID-19 pandemic | Festo Corporate

उन्होंने कहा कि हमें अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा, तो शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ से भी बचना होगा। प्रदेश के सभी अस्पतालों में डॉक्टरों की पूरी सुविधा है।

Corona-Virus | EJOT COM

  

सीएम मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों से कोरोना के नियमों का पालन करने का आह्वान किया है। इसके साथ ही वित्त एवं राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने 42 पेज की एडवाइजरी जारी है।  

MHA issues fresh guidelines for COVID-19 containment: Here's all you should  know

कोरोना से बचने के लिए कुछ बातों का खास ध्यान रखना है-

-मास्क को जरूर लगाए रखें. पैदल चलते समय भी मास्क न उतारें.

-जब तक जरूरी न हो, भीड़ में जाने से बचें.

-सार्वजनिक स्थलों बाजार, पर्यटन स्थल, सिनेमाघर, सब्जी मंडी में भीड़ से बचाव रखें. नाइट कर्फ्यू का पूरे तरीके से पालन करें.

-सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजनों से परहेज करें. रात को आयोजित कार्यक्रमों को दिन में रखें.

-हरियाणा में रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक गैरजरूरी गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा.

-उपायुक्त कोरोना कर्फ्यू के क्रियान्वयन के लिए धारा 144 लागू कर सकते हैं.

EAU Robotic Urology Section (ERUS) guidelines during COVID-19 emergency |  Uroweb

दरअसल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ‘हरियाणा की बात’ कार्यक्रम के चलते प्रदेश की जनता से  इंटेरनेट के जरिए जुड़े। इस दौरान सीएम ने कहा कि कोरोना काल का एक साल पूरा हो चुका है। लॉकडाउन भी लगाया गया, लेकिन स्वयं की सावधानी से ही कोरोना से बचा जा सकता है। इसलिए अब सभी को मिलकर खुद की सुरक्षा करनी है और कोरोना से जुड़े सभी नियमों का पालन करना है।