Weather Update: सूरज की तपिश से लोग परेशान, आने वाले दिनों में बारिश से मिलेगी निजात

Khabre Abhi Tak, Chandigarh

हरियाणा में एक बार फिर से गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सूरज की तपिश से लोग काफी परेशान होने लगे हैं। प्रदेश में तापमान फिर से चढ़ने लगा है। अब दिन और रात में तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक तापमान बढ़ा ही रहेगा, उसके बाद कुछ राहत मिलने के आसार हैं।

Gujarat's Saurashtra & Kutch Subdivision Set to Endure First Heatwave of  2021; IMD Issues Yellow Alert | The Weather Channel - Articles from The  Weather Channel | weather.com

मौसम विभाग के मुताबिक, दो पश्चिमी विक्षाभ लगातार सक्रिय हो रहे हैं। पहले से पहाड़ी इलाकों में ज्यादा असर पड़ेगा। हालांकि, मैदानी इलाकों में इसका मामूली असर होगा। चंडीगढ़ सहित पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में बादल छा सकते हैं। लेकिन बारिश होने की कम ही आशंका हैं। बादलों की वजह से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी रहेगी।

Weather Forecast: India Unlikely to Experience Heatwave Conditions For Next  5 Days, Says IMD - ZEE5 News

वहीं, मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई है। दूसरे पश्चिमी निष्क्रिय होगा, तो दूसरा आएगा। दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 14 अप्रैल को जम्मू- कश्मीर के पास सक्रिय रहेगा, जिसका सीधा असर 15 से 17 अप्रैल तक रहेगा।

Weather Alert All India Weather Summary And Forecast Bulletin- Inext Live

वहीं, 15 अप्रैल के आसपास चंडीगढ़ सहित पूरे उत्तर भारत में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। 16 अप्रैल से बारिश होने की गतिविधियों में तेजी आएगी। इस दौरान तेज आंधी भी चल सकती है। विभाग के मुताबिक, 2- 4 दिन तो जरूर लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। लेकिन अप्रैल के आखिरी तक तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है।